कोलारस। खबर गोरा टीला के पास से जहां कल रात बाइक पर सवार होकर जा रहे पति—पत्नि को एक अन्य बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार दंपत्ति गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार संतोष शर्मा अपनी पत्नी रेखा शर्मा के साथ कोलारस के पास टीला से सेंदगढ जा रहे थे तभी गोरा टीला के पास बाइक से जा रहे युवक ने दंपत्ति की बाइक मे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दंपत्ति गंभीर घायल हो गए। जिन्हें घायल अवस्था मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
दुर्घटना मे घायल महिला रेखा शर्मा का कहना है कि बाइक वाले कोलारस के खटीक थे जो बाइक पर शराब लेकर जा रहे थे और शराब के नशे मे थे। हम तो रोड के किनारे जा रहे थे बाइक वाले जानबूझकर मुडे और हमारी गाड़ी मे टक्कर मार दी।