शिवपुरी। आज जनसुनवाई मे पहुंची ग्राम पंचायत मडखेडा की महिला सरपंच ने बताया कि पोहरी सीईओ अपनी मनमानी कर रहे हैं। गांव मे 2 साल पहले हुए गौशाला निर्माण एवं तालाब निर्माण कार्य का भुगतान आज दिनांक तक नही किया गया है इस बीच कई बार नरेगा का भुगतान हो गया है, लेकिन 2 साल पुराना भुगतान नही किया जा रहा है।
आज जनसुनवाई में पहुंची ग्राम पंचायत मडखेडा विकासखण्ड पोहरी की सरपंच मेघा सिंह कुशवाह ने बताया कि ग्राम पंचायत मड़खेड़ा में गौशाला निर्माण एवं तालाब निर्माण कार्यों के वाउचरों का भुगतान दो वर्षों से सीईओ पोहरी द्धारा नहीं किया जा रहा है। जबकि इस दौरान कई बार नरेगा का भुगतान हो चुका है और अब वाउचर भुगतान हो रहा है, तो सीईओ जाटव द्धारा मेरे एफटीओ नहीं बनाए जा रहे हैं जिससे कि वाउचर भुगतान नहीं हो सके।
सीईओ पोहरी के इस मतभेद पूर्ण रवैए के कारण ग्राम पंचायत के सभी विकास कार्य बंद पड़े हैं एवं नवीन कार्य भी जियो टैग वेरीफाई नहीं किए जाते एवं पुराने एफटीओ को हटा दिया गया है। वहीं प्रशासन ने सुनवाई के बाद सीईओ पोहरी को ही कार्रवाई के लिए नियुक्त कर दिया। अब ऐसे में कैसे सुनवाई होगी। जिसके खिलाफ शिकायत हो उसी को जांच के लिए नियुक्त कर दिया गया हो।