शिवपुरी। खबर देहात थाना अंतर्गत काली माता मंदिर के सामने से है जहां कल शाम एक तेज रफ्तार कार ने 9 साल की बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बच्ची कई फीट दूर जा गिरी, जिसे परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और उसका इलाज कराया। उक्त कार चालक के विरुद्ध थाने मे मामला भी दर्ज करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार कृष्णा रजक पत्नी देशराज रजक उम्र 30 साल निवासी शांति नगर थाना फिजीकल ने बताया कि काली माता मंदिर पर हमारे परिवार की भागवत चल रही थी, जिसका आज भण्डारा था इसलिए आज शाम के समय मैं व मेरी लड़की राधिका रजक उम्र 9 साल काली माता मंदिर पर आये थे।
खाना खाकर मंदिर से घर जाने के लिये रोड के किनारे खड़े थे। तभी शाम के करीब शाम 7 बजे झांसी तिराहे की तरफ से एक कार क्र. एमपी 33 सी 5020 का चालक अपनी कार को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और फरियादी की लड़की राधिका में टक्कर मार दी। जिससे मेरी लड़की रोड पर गिर पड़ी और कार का चालक अपनी कार को लेकर भाग गया।
टक्कर लगने से फरियादी की लड़की के मुंह मे और पैरो मे चोट आयी है। मौके पर फरियादी का जेठ महेन्द्र रजक व ननद वर्षा रजक थी। जिन्होंने घटना देखी है, फिर परिजन लड़की को ऑटो से जिला अस्पताल ले गये जहां इलाज हेतु भर्ती करके। परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।