रोजगार मेला में 54 आवेदकों का हुआ विभिन्न कंपनियों में चयन - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी
। प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज बुधवार को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें कुल 72 आवेदकों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया और 54 आवेदकों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।

जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय आईटीआई शिवपुरी में आयोजित रोजगार मेला में कुल 54 आवेदक चयनित किये गये। चयनित आवेदकों में टेरियक्स मैनपावर एंड सिक्योरिटी में 15 आवेदकों का सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकीपिंग, ऑपरेटर के पद पर, आईएफएफडी मैन्युफैक्चरिंग में 08 आवेदकों का ड्रेसमेकर, सेल्स, टेलर के पद पर, ईगल सिक्योरिटी/गुरुकृपा कंसल्टेंसी के 26 आवेदकों का ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, रिसेप्शनिस्ट, सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर एवं एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 05 आवेदकों का सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर चयन किया गया।