शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के टोंगरा पिपरसमा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार तीन लोगों को पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घायलों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल में भर्ती घायल उधम सिंह जाटव ने बताया कि वह तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम गोंधारी का रहने वाला है। शिवपुरी में पत्नी मीना और 22 वर्षीय बेटे प्रताप सिंह जाटव के साथ बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराने आए थे। बहू को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद वह तीनाें बाइक से गांव गोंधारी वापस जा रहे थे।
टोंगरा पिपरसमा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास से होकर गुजर रहे थे, उसी समय एक पिकअप वाहन MP33G1029 ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी, मौके से फरार हो गया, जिसमें उसे और उसके पत्नी सहित बेटे को गंभीर चोटें आई है। बेटे प्रताप सिंह ने दोस्त दीपक और जाटव को फोन कर बुलाया, जिसके बाद तीनों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है।