शिवपुरी। खबर शिवपुरी पोहरी रोड पर समसपुर गांव के पास से जहां कल देर रात एक कार और लोडिंग आपे मे आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद लोडिंग आपे वाहन सड़क से नीचे उतर कर पलट गया वहीं कार के एक साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।गनीमत रही की हादसे मे किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार प्रोफेसर दिलीप सिंह तोमर अपनी कार से शिवपुरी से पोहरी आ रहे थे। तभी समसपुर गांव के पास सामने से आ रहे एक लोडिंग आपे से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर लगने के बाद लोडिंग पलट गया और कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय कार मे सवार 2 लोग और लोडिंग आपे चालक मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए पोहरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।