पिछोर। जिले के बामौरकलां थाना अंतर्गत ग्राम देवपुर भिड़ंत में बीते रोज एक खेत में बने गड्ढे खोदने गई दो महिलाओं की टीला धंसने मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी पुनीत वाजपेयी ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच कुछ महिलाएं मिट्टी खोदने के लिए एक खेत किनारे बने गड्ढे में गई थी। मिट्टी खोदने दौरान टीला धंसने में दो महिलाएं ब्रम्हाकुमारी यादव 40 व सुमन यादव 55 दोनो मिट्टी के नीचे दब गई।
मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए और महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।