तार फेंसिंग की चपेट मे आने से बुजुर्ग की मौत मामले में 2 पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज - kolaras News

NEWS ROOM
कोलारस।
कोलारस अनुविभाग के तेंदुआ थाना के सुजवाया गांव मे तार फेसिंग की चपेट मे आने से कुछ दिनों पहले हुई एक बुजुर्ग की मौत के मामले मे पुलिस ने विवेचना के बाद 2 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। जानकारी के अनुसार जगन्नाथ‎ पुत्र स्व. तेजाराम धाकड़‎ उम्र 65 वर्ष निवासी सुजवाया थाना तेंदुआ‎ की करंट लगने से मौत हो गई‎ थी।

मामले मे गवाहों ने‎ बयान दिए कि हरकिशोर धाकड़‎ ने अपनी डीपी से बोरिंग तक‎ अरुण की तारफेंसिंग के ऊपर‎ लापरवाही पूर्वक बिजली के कटे‎ हुए तार डालकर रखे थे।‎ तारफेंसिंग में करंट आ रहा था‎ और प्याज में पानी देते वक्त‎ जगन्नाथ को तार फेंसिंग से करंट‎ लग गया। करंट लगने से 17-18‎ अप्रैल की दरम्यानी रात जगन्नाथ‎ की मौत हो गई। जांच के बाद‎ पुलिस ने आरोपी हरकिशोर‎ पुत्र भगवानलाल धाकड़‎ निवासी ग्राम सुजवाया एवं अरूण‎ पुत्र श्रीलाल धाकड़ के‎ खिलाफ धारा 304ए के तहत‎ मामला दर्ज कर लिया है।‎