लोन का कहकर लिए कागज,1 लाख का लोन लेकर खुद हजम कर गया शिशुपाल - Badarwas News

NEWS ROOM
बदरवास‎।
लोन दिलाने का लालच देकर एक‎ ‎ युवक से दूसरे‎ ‎युवक ने कागज‎ ‎हासिल कर लिए‎ ‎ और 1 लाख‎ ‎ रुपए की रकम‎ ‎खुद हजम कर‎ ‎ गया। बैंगलुरू की‎ प्राइवेट फायनेंस कंपनी के वकील का‎ नोटिस घर पहुंचा तो युवक दंग रह‎ गया।‎ आवेदक शिशुपाल पुत्र नारायण‎ सिंह परिहार निवासी ग्राम विजरावन‎ ने बदरवास पुलिस थाने में लिखित‎ शिकायत की है।

शिशुपाल का‎ कहना है कि रणवीर दांगी पुत्र‎ मलम सिंह निवासी ग्राम ब्रह्म थाना‎ हाल निवासी रिजौदी रोड सोनी जी‎ का बाड़ा बदरवास ने लोन मंजूर‎ करने की बात कहकर आधार‎ कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल नंबर ले‎ लिया। इसके बाद कोई बात नहीं‎ की। जब मिल्टर कित्सू सेंशन‎ फायनेंस भारत प्रावि लिमिट‎ ऑफिस बैंगलुरु की ओर से‎ एडव्होकेट उदित शर्मा के लीगल‎ नोटिस 11 अप्रैल और 17 अप्रैल‎ को डाक से प्राप्त हुए।

इसे लेकर‎ रणवीर दांगी से जाकर पूछा तो वह‎ गाली गलौज करने लगा और पूरी‎ तरह मुकर गया। साथ ही धमकी‎ देते हुए बोला कि जान से मार दूंगा।‎ यदि मेरे पास आए तो आत्महत्या‎ कर लूंगा। मेरी पत्नी व बच्चों को‎ जान से मारकर कत्ल के केस में‎ जेल में डलवा दूंगा। पुलिस ने‎ आवेदन लेकर मामला जांच में ले‎ लिया है। राशि किस खाते में आई,‎ जांच के बाद ही खुलासा होगा।‎