पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र के पोहरी-मोहना रोड से आ रही हैं कि सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में 1 युवक की मौत होने की खबर है वही 9 लोग घायल हैं। गंभीर घायलों को शिवपुरी अस्पताल रैफर किया गया हैं।
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के सबलगढ़ के निवासी एक ही परिवार लोग शिवपुरी में शादी समारोह में शामिल होकर सबलगढ़ लौट रहे थे तभी पोहरी-मोहना मार्ग पर हरिया खेड़ी गांव के पास उनकी बोलेरो कार जेसीबी को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार के पलटने के बाद घायलों को में चीख पुकार मच गई।
स्थानीय राहगीरों ने घायलों को कार से निकाला,वही प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने घायलों को उपचार के लिए पोहरी के अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में सबलगढ़ निवासी शिवकुमार अग्रवाल उम्र 38 साल की मौत हो गई वही 9 लोगों के घायल होने की खबरें हैं।
पोहरी अस्पताल से 7 लोगों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया हैं जिनके नाम ददिनेश,मायादेवी,नीलू, बृजेश,कुसुम,मुकेश और मुन्ना लाल बताए जा रहे हैं।