-संतोष शर्मा@शिवपुरी। शिवपुरी शहर में कहने को तो आधा सैकड़ा पार्क हैं परंतु चंद पार्कों को छोड़ दिया जाये तो अधिकांश पार्कों की दुर्दशा से शहर के लोग भलीभांती परिचित रहे हैं, कई पार्कों में तो कभी साफ सफाई भी नहीं होती थी परंतु अब युवा सीएमओ शैलेष अवस्थी ने इन पार्कों की दशा सुधारने की दिशा में प्रयास प्रारंभ कर दिये जिससे पार्कों में रौनक लौटने लगी है।
शुरुआत में शहर के पांच पार्कों को व्यवस्थित किया गया हैं जिसमें नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया हैं, साथ ही पार्क की दीवारों पर ईको फ्रेंडली चूना एवं गेरू से पुताई करवा के स्कूली छात्र एवं छात्राओं के द्वारा दीवारों पर चित्र बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे न केवल शासन के पैसों की बचत होगी अपितु छात्र एवं छात्राओं द्वारा अपनी कलात्मक रुचि को प्रदर्शित करने का अवसर भी उन्हें मिलेगा।
नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहर के पार्कों में पेड़ पौधों एवं सुन्दर फूलों के पौधों का वितरण भी आगामी मानसून में किया जाएगा तथा प्रकृति प्रेमी जिम्मेदार व्यक्तियों को इन पेड़ पौधों की सुरक्षा एवं देखरेख की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। जिससे न केवल पार्कों की व्यवस्थायें सुधरेंगी बल्कि पार्कों में हरियाली के साथ-साथ सुन्दरता भी दिखेगी।
लाईटिंग एवं रंगों से चमक उठे पार्क
नगर पालिका क्षेत्र शिवपुरी के कस्टम गेट, माधव चौक, दो बत्ती, तिराहा, अग्रसेन पार्क, कलेक्ट्रेट परिसर के पास स्थित पार्क में प्रायोगिक तौर पर आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही पार्कों की दीवारों पर आकर्षक चित्र बनाए गए हैं जिससे पार्कों की रौनक देखते ही बनती हैं। रात के समय बिजली जलने के साथ ही इन पार्कों का नजारा बहुत ही आकर्षक एवं मनमोहक प्रतीत होता हैं, जिसकी आम नागरिक भी तारीफ करते हुए देखे गए हैं।
निर्जन पड़े पार्कों को पुनः: विकसित किया जाएगा
वर्तमान में शिवपुरी शहर में 54 पार्क हैं जिनमें से महज कुछ पार्क ही विकसित हैं बांकी के देखरेख के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो रहे हैं ऐसे पार्कों में नगर पालिका कर्मचारियों से साफ सफाई कराकर इनमें जनभागीदारी से वृक्षारोपण एवं फूलों के पौधे लगाए जायेंगे जिनकी देखरेख एवं पौधों का पानी देने की व्यवस्था में नगरपालिका क्षरा सहयोग दिया जायेगा।