शिवपुरी। मप्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के तहत शिवपुरी जिले में वृक्षारोपण के कार्यक्रम का आयोजन किए जा रहे हैं इसी उपलक्ष में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा माधवराव सिंधिया खेल परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के 50 पौधे रोपे गये।
जानकारी के अनुसार खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में 01 से 05 मार्च तक अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि राजेश सिंह चंदेल द्वारा पौधे रोपे गये।
उक्त कार्यक्रम में अपने वक्तव्य में कहा कि पौधों को लगाकर उनका संरक्षण करना भी अति आवश्यक है, हमें पौधों को अपने बच्चों की तरह अपनाते हुए उनका ध्यान रखना होगा तभी वह पेड़ का रूप ले सकते हैं। इस अवसर पर डॉ केके खरे जिला खेल अधिकारी, विकास यादव टीआई देहात, रणवीर यादव यातायात प्रभारी, आयशर अकादमी के प्राचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, अमित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।