शिवरात्रि पर आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम युग की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ आयोजन - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
त्रिमूर्ति शिव परमपिता परमात्मा की 86 वीं जयंती पर हुआ भव्य हर्ष उल्लास के साथ शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली साथ ही सभी को शिव परमात्मा का संदेश दिया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया और इस यात्रा के दौरान झांकी को शहर के मुख्य बाजार से निकाला गया एवं शिव की नगरी में शिवबाबा की शोभा यात्रा बहुत धूमधाम से निकाली कदम-कदम पर शिव यात्रा का नगर वासियों ने स्वागत किया पुष्पवर्षा साथ ही सभी शिवपुरी नगर वासियों ने शिव परमात्मा की पूजा अर्चना कर प्रसाद प्राप्त किया।

आश्रम संचालिका ने इस यात्रा के दौरान कहा की "ब्रह्माकुमारी शबनम बहन जी ने बताया महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य और परमात्मा का अवतरण दिवस है। इस कलयुगी अंधकार रुपी रात्रि में शिव परमात्मा का अवतरण होता है साथ ही मानव जीवन में ज्ञान रुपी प्रकाश फैलता है जिससे मानव जीवन में परमात्मा की याद से दिव्य गुण आते है"

इस आयोजन में मुख्य विशेष अतिथि एस आई रामकुमार कुशवाहा जी साथ में सीता बहन गीता पब्लिक स्कूल के सिद्धेश्वर समिति के मुख्य कार्यकर्ता दिनेश गर्ग, संचालक अशोक ठाकुर, साहब हरवीर सिंह रघुवंशी साथ में मुन्नी रघुवंशी शामिल हुये।