शिवपुरी। के.व्ही. झांसी तिराहा, भेड़ फार्म, गुना नाका इंडस्ट्रियल एरिया तथा 11 के.व्ही.मनियर फीडर पर 13 मार्च को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. झांसी तिराहा फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक विजयपुरम, कृष्णपुरम, महावीर नगर, महल कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, खेड़ापति, लुहारपुरा, वीर सावरकर कॉलोनी आदि से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 11 के.व्ही. भेड़ फार्म फीडर के बंद रहने से आज दोपहर 2 बजे से अपराह्न 5 बजे तक माधव नगर, गणेश कॉलोनी नवाब साहब रोड, मनियर पार्क, वर्मा कॉलोनी, टोंगरा रोड के पास, आइटीबीपी गेट के सामने, राइन मार्केट, राघवेंद्र नगर तथा गुना नाका इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र आदि से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 के.व्ही.मनियर फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 11 से अपराह्न 4 बजे तक मनियर बीज गोदाम दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कॉलोनी, फतेहपुर, रातौर की पुलिया के पास आदि से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।