शिवपुरी। शिवपुरी के हंसमुख मिलनसार एवं नमकीन व्यवसाय से जुड़े स्व. पवन माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि 6 एवं 7 मार्च को आयोजित की जा रही है। जिससे भजन संध्या के साथ-साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रथम में सुबह 9 बजे वृक्षारोपण होगा और शाम 7 बजे विष्णु मंदिर के पीछे मोहन नगर पार्क में भजन संध्या की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों द्वारा दी जाएगी। दूसरे दिन 7 मार्च को सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर और दोपहर 12 बजे मंगलम वृद्धाश्रम में अन्न दान किया जाएगा। उक्त जानकारी माहेश्वर नमकीन वाले परिवार की ओर से दी गई है।
स्व. पवन माहेश्वरी के प्रथम पुण्य स्मरण और उनके पिता स्व. रामेश्वर दयाल माहेश्वरी के सप्तम पुण्य स्मरण व भाई विनोद माहेश्वरी के पुण्य स्मरण में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 6 मार्च को आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि भजन संध्या एवं 7 मार्च को अन्नदान व रक्तदान कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति की अपील परिवार के सदस्यों ने की है।