शिवपुरी। शहर में यातायात विभाग कुछ दिनों से नो पार्किंग मे खड़ी गाड़ियों पर चालानी कार्यवाही और जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी के बाद आज यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि अब शहर मे कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है जिस क्रम मे आज कुछ जगह को पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया।
आज यातायात पुलिस एवं नगर पालिका शिवपुरी द्धारा पुराना बस स्टैंड पर कार पार्किंग स्थापित की गई। अब बाजार आने वाले सभी कार चालक अपनी कार पुराना बस स्टैंड पर स्थित कार पार्किंग मे ही पार्क करें। इसके बाद अगर कोई कार चालक अपनी कार रोड़ पर पार्क करता है तो उसके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही यातायात प्रभारी ने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सभी कार चालक जब बाजार आएं तो अपनी कार पुराना बस स्टैंड पर स्थित कार पार्किंग मे ही पार्क करें। यह कार पार्किंग गुरूद्धारा, कोर्ट रोड, सर्राफा, प्रगति बाजार, माधव चौक एव माधव चौक से पुराने बस स्टैंड तक के लिए है।
शहर मे जिन जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था नही है वहां वाहन चालक अपने वाहन रोड़ पर ना खडा करते हुए साइड मे बने फुटपाथ पर खड़े करें। अगर वाहन रोड़ पर खड़ा पाया गया तो चालानी कार्यवाही की जाएगी अन्यथा वाहन को जब्त कर किया जाएगा।
इनका कहना है
अभी शहर मे एक ही पार्किंग स्थल बनाया गया है यातायात विभाग ऐसे और पार्किंग स्थल बनाने के लिए जगह खोज रहा है, जब जगह उपलब्ध हो जाएगी तो ऐसी ही पार्किंग न्यू ब्लॉक के आस-पास बनाई जाएगी इस प्रकार शहर मे करीब 3 से 4 स्थलों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। अभी इन पार्किंग स्थलों पर कार पार्किंग करने का कोई शुल्क नही लिया जाएगा।
रणवीर सिंह यादव,यातायात प्रभारी, शिवपुरी