शिवपुरी ब्यूरो। जीवन के लिए प्राण वायु के रूप में ऑक्सीजन आवश्यक है तो उसके लिए पौधे लगाना एवं उन्हे वृक्ष रूप लेने तक उनकी देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है उक्त शब्द शिवपुरी के संवेदनशील जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह ने कोलारस जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत धर्मपुरा के गौशाला प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये।
जानकारी के अनुसार अंकुर अभियान के तहत ग्राम पंचायत धर्मपुरा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके तहत लगभग २०० पौधे रोपे गए, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अक्षय कुमार सिंह जिलाधीश शिवपुरी, उमराव मरावी जिला पंचायत सीईओ, बृजबिहारी श्रीवास्तव एसडीएम कोलारस, राजीव पाण्डेय RES, ऑफिसर गुर्जर जपं सीईओ, प्रज्ञा शर्मा तहसीलदार, यशपाल सिंह रावत तथा भूपेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे।