शिवपुरी। शिवा नगर में यशोधरा राजे सिंधिया ने जिस सड़क का भूमि पूजन किया था, उसके कंस्ट्रक्शन की प्रक्रिया में नगर पालिका शिवपुरी के इंजीनियर और पूर्व पार्षद द्वारा व्यवधान उत्पन्न किए जा रहे हैं। नियमानुसार सड़क बनाने की बजाए, कुछ लोगों के फायदे के लिए डर्टी पॉलिटिक्स चल रही है। लोग परेशान हैं क्योंकि सड़क खुदी पड़ी है।
शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र में शिवा नगर वार्ड क्रमांक 31 टुकड़ा क्रमांक 2, जब से कॉलोनी बनी है तब से सड़क नहीं बनी थी। यहां के लोग काफी परेशान थे और प्रशासन से कई बार निवेदन कर चुके थे। पिछले दिनों कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा इस सड़क का भूमि पूजन किया गया। स्थानीय नागरिकों के लिए जैसे उनकी वर्षों की मुराद पूरी हो गई है। सभी लोग सड़क के निर्माण कार्य में सहयोग कर रहे हैं परंतु एक भूमाफिया ने पूरी प्रक्रिया को बाधित कर दिया है।
भू माफिया चाहता है कि सड़क का निर्माण पूरी सरकारी जमीन पर ना हो बल्कि कुछ ऐसा छोड़ दिया जाए ताकि वह छुट्टी हुई सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर सके। आश्चर्यजनक बात यह है कि इस मामले में नगर पालिका शिवपुरी का एक इंजीनियर और एक पूर्व पार्षद उसकी मदद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कुछ फोटोग्राफ कलेक्ट किए हैं जिसमें भू माफिया, नगर पालिका के इंजीनियर को कुछ पैसे देते हुए दिखाई दे रहा है।पिछले 4 दिनों से भू-माफिया की डर्टी पॉलिटिक्स के कारण सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है।
मामला कलेक्टर कार्यालय तक पहुंच गया है। अब देखना यह है कि यशोधरा राजे की सड़क नियमानुसार और निर्धारित समय के अनुसार बन पाती है या नहीं।