शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिंहनिवास गांव के पास से आ रही है जहां शिवपुरी से पोहरी की ओर जा रहे दो बाइक सवारों को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे 2 युवक घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र यादव पुत्र नारायण सिंह 26 वर्ष निवासी नोनेहटा भटनावर, मंगल धाकड़ उम्र 25 वर्ष निवासी माता का बीलबरा शिवपुरी अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद जब बाइक सवार अपने गांव वापस लौट रहे थे तभी सिंहनिवास गांव के पास पोहरी से शिवपुरी की ओर आ रहे एक ट्रक ने बाइक सवारों मे सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने के बाद दोनो बाइक सवार घायल हो गए जिसमे बाइक चालक सुरेन्द्र को गंभीर चोटें आई हैं वहीं बाइक के पीछे बैठा मंगल को भी हल्की चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घायलों के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली थाने मे मामला दर्ज कराया।