शिवहरे समाज की जिला कार्यकारिणी घोषित, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रामकुमार बने आजीवन संरक्षक- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरी (शिवहरे) समाज की जिला कार्यकारिणी नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने शिवहरे समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नपं कोलारस के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने सलाह मशविरा कर अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जिला कार्यकारिणी में वयोवृद्ध भरोसी लाल शिवहरे भाटी वाले एंव पूर्व जिला जिलाध्यक्ष और तरुण सत्ता के प्रधान संपादक डॉ. रामकुमार शिवहरे को आजीवन संरक्षक बनाया गया है। संरक्षक मंडल में समाज के वयोवृद्ध और प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया गया है।

बैठक में  उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सह सचिव, संगठन मंत्री, कार्यकारिणी सदस्यों और ब्लॉकों के अध्यक्षों की घोषणा की। जिन समाज बंधुओं को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया है। उनमें जीडी शिवहरे विवेकानंद कॉलोनी, राजेश शिवहरे (बाबा महाराज), भरोसीलाल शिवहरे (पुलिस लाइन), हरचरण लाल शिवहरे कलारबाग, लाल जी शिवहरे (दादा) कलारबाग किलोईराम शिवहरे संजय कालोनी, नक्टू राम शिवहरे लाल माटी, प्रेम नारायण शिवहरे (मामा) सावरकर कालोनी, पदम चौकसे (काका) पुरानी शिवपुरी, डॉ. लक्ष्मण शिवहरे (भूसा वाले), पन्नालाल शिवहरे (भगत जी) संजय कालोनी, श्याम लाल शिवहरे कलारबाग, घनश्याम चौकसे पुरानी शिवपुरी, शंकरलाल शिवहरे बछौरा, मोहनलाल शिवहरे, हाउसिंग बोर्ड, लक्ष्मण शिवहरे छोटा लुहारपुरा, लालाराम शिवहरे पुरानी शिवपुरी, श्रवणलाल शिवहरे लालमाटी, लक्ष्मण लाल शिवहरे विवेकानंद कॉलोनी, शालिग्राम (भाटी वाले) पुरानी शिवपुरी, डॉ. सदाराम शिवहरे पुलिस लाइन, मदनलाल शिवहरे शास्त्री कालोनी, डॉ. महेंद्र महाजन (हरिओम), नारायण लाल शिवहरे कोलारस, शिवनारायण शिवहरे कोलारस एवं जगदीश प्रसाद राय को करैरा को शामिल किया गया है। 

वहीं 10 उपाध्यक्ष पदों पर पुलिस लाइन निवासी सीताराम शिवहरे, किशन शिवहरे कलारबाग, राजेंद्र शिवहरे (शिवहरे पैलेस) न्यू ब्लॉक, रविन्द्र शिवहरे (हंस बिल्डिंग) न्यू ब्लॉक, कैलाश शिवहरे (भूसा वाले) सर्किट हाउस रोड, मदनलाल शिवहरे ग्राम अतवेई, कमल किशोर शिवहरे (मटरू भैया) मगरौनी, कमलेश शिवहरे शक्ति पुरम खुडा़, जगदीश शिवहरे (मास्टर जी) पुलिस लाइन एवं श्याम लाल शिवहरे बल्हेरा वालों को नियुक्त किया गया है। वहीं कोषाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कालूराम शिवहरे (गौतम विहार कालोनी) को सौंपी गई है। महामंत्री पद के लिए पवन शिवहरे कोलारस एवं संतोष शिवहरे हंस बिल्डिंग वालों केेो नियुक्त किया है। सचिव पद पर नितिन चौकसे (मोनू भैया)कमला गंज, रामबाबू शिवहरे (नेताजी) कोलारस, किशन शिवहरे भाटी वाले, राजेश राय (मेडिकल वाले) कमलागंज एवं संजय शिवहरे शास्त्री नगर। वहीं सह सचिव पद पर अजय चौकसे एवं जितेंद्र शिवहरे, जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी विपिन कुमार शिवहरे आरके पुरम को सौंपी गई है। वहीं ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए जिलाध्यक्ष रविंद्र शिवहरे ने करैरा ब्लॉक अध्यक्ष के लिए बालगोविंद शिवहरे, पोहरी से मुरारी लाल शिवहरे, नरवर से कमलकिशोर शिवहरे मटरू भैया, कोलारस से पवन शिवहरे शिवहरे बिल्डिंग, पिछोर से बीरा एवं सुनाज दिलीप राय मास्टर जी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन मंत्री के रूप में दिनेश शिवहरे कलारबाग, वीरेंद्र शिवहरे मास्टर जी, संजय शिवहरे विवेकानंद कॉलोनी, कालीचरण शिवहरे कालू भाई, हुकुमचंद्र शिवहरे सर्किट हाऊस रोड, महेंद्र राय जवाहन कॉलोनी, अजय राय सिद्धेश्वर, राधेश्याम शिवहरे लाला भैया नरवर, अवध राय कोटा की नियुक्ति की गई है।

इसी प्रकार अति महत्वपूर्ण सक्रिय कार्यकारिणी सदस्यों में राकेश शिवहरे कलार बाग, अशोक शिवहरे गसवानी, राकेश (बल्लू) शिवहरे बैंक कॉलोनी, बृजेश शिवहरे बैंक कॉलोनी, विजय शिवहरे बाबू क्वार्टर, केशव शिवहरे भूसा वाले, विनोद शिवहरे भूसा वाले, गजेंद्र शिवहरे बछौरा वाले , मुकेश शिवहरे बाबू क्वार्टर, बृजेश शिवहरे वेयरहाउस के पास, सुरेश शिवहरे सालोदा, जगदीश शिवहरे सिरसौद अशोक शिवहरे सिरसौद, जगदीश शिवहरे सिकरादा, राजाराम जी शिवहरे बछौरा, देवेंद्र शिवहरे आरके पुरम, दीपक शिवहरे शास्त्री कॉलोनी, भगतराम शिवहरे पोहरी वाले, मुकेश शिवहरे (नरवर वाले) नवाब साहब रोड, अशोक राय (सरपंच) टीला करैरा, अजय राय पाली ,घनश्याम राय सुनाज, महेंद्र राय वीरा, शिवकुमार जी राय (हिटेची वाले) वीरा, हर किशोर नरवर वाले, बैजनाथ सिंह जी शिवहरे मगरोनी वाले, रमेश चंद्र शिवहरे नरवर, गोविंद शिवहरे सुभाषपुरा, ओमप्रकाश शिवहरे  मोहनी सागर, महेश शिवहरे जवाहरगंज, पप्पू चौकसे जी, कलार बाग, बाबूलाल जी शिवहरे बैंक कॉलोनी (वीरा वाले), रामनरेश शिवहरे कोलारस, प्रमोद शिवहरे (भूरा) कोलारस, पप्पू जी राय, जसवंत जी राय वीरा, मुन्नी राय सुनाज, रमेश राय पाली  एवं जय किशन राय कोटा वालों को मनोनीत किया गया है।

बैठक में युवा जिलाध्यक्ष और महिला वर्ग जिलाध्यक्ष की कार्यकारिणी पर भी राय ली गई। जिसमें तय हुआ कि जल्द ही युवा वर्ग के जिलाध्यक्ष भागीरथ शिवहरे और महिला वर्ग की जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरे अपनी कार्यकारिणी तैयार कर बैठक में इसकी घोषणा करेंगे।