सिया मैरिज गार्डन से नंदकिशोर की बाइक चोरी - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिया मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह में गए युवक नंदकिशोर धाकड़ पुत्र स्व. लोहरे राम धाकड़ 56 वर्ष निवासी शिब्बू का टपरा सरक्युलर रोड शिवपुरी बाइक चोरी हो गई। नंदकिशोर ने बताया कि 9 फरवरी को वह एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सिया मैरिज गार्डन गया था। यहां उसने बाइक को पार्किंग में खड़ा कर दिया।

जब वापस लौटकर आया तो देखा कि बाइक रखे हुए स्थान पर नहीं थी। आसपास पूछताछ की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद नंदकिशोर एफआईआर दर्ज करवाने गए लेकिन साइड न चल पाने के कारण शिकायत दर्ज नहीं करवा सके। जिसके बाद वह थाने गए और मामले की जानकारी दी। यहां पुलिस ने मामले में 28 फरवरी को केस दर्ज कर बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

खनियाधाना से भी बाइक चोरी

वहीं खनियाधाना से भी एक बाइक चोरी की घटना सामने आई है। यहां गांधी चौक खनियाधाना में रहने वाले युवक की बाइक घर के बाहर खड़ी हुई थी। जिसे कोई व्यक्ति चुराकर ले गया। जब बाइक नहीं मिली तो सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जहां एक युवक बाइक को ले जाता दिखा। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।