शिवमय हुई शिवपुरी: मंदिरो में हुआ शिवभिषेक, लगे छप्पन भोग, भक्तो को लगा तांता - Shivpuri News

NEWS ROOM

शिवपुरी। आज महाशिवरात्रि का दिन हैं,शिवपुरी के शिवालयों में आज सुबह 4 बजे से  भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। भगवान का अभिषेक करने के बाद उनके श्रृंगार के साथ ही शिवालय भक्तों के दर्शनों के लिए खोल दिए गए। जहां भक्तों की उपस्थिति में भगवान की आरती की गई और भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया।

शिवरात्रि को लेकर जगह-जगह भगवान शिव और पार्वती के विवाह कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है। शहर के सिद्धेश्वर मंदिर पर भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं। पिछले दो वर्षों से कोरोना के चलते मंदिरों पर होने वाली रौनक नदारद थी। जिससे इस वर्ष भक्तों में त्यौहारों को लेकर काफी उत्साह देखा गया है।

वर्ष 2022 के प्रारंभ के साथ ही यह पहला पर्व है जिस पर कोरोना का प्रकोप नहीं है। इसलिए भक्त उत्साहपूर्वक शिवरात्रि मना रहे हैं। शहर मे सबसे ज्यादा भक्तों की भीड श्री सिद्धेश्वर महादेव महादेव मंदिर पर रही इसी तरह सदर बाजार में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, गुप्तेश्वर महादेव मंदिर, चंद्रमोली महादेव मंदिर, माधव चौक हनुमान मंदिर सहित कई शिवालयों में भक्तों का तांता लगा हुआ है।