शिवपुरी में गरीबी: घर के बर्तन, साड़ियां और बच्चों के कपड़े चुराए, खर्चे के लिए पैसे भी ले गए- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी में गरीबी का आलम यह है कि लोग घर के उपयोग में आने वाले बर्तन और महिलाओं की साड़ियां एवं बच्चों के कपड़े तक चुराने लगे हैं। बीती रात शहर में एक साथ दो दुकानों में चोरी हुई। एक दुकान से बर्तन चुराए गए और दूसरी दुकान से कपड़े। दुकान की तिजोरी में थोड़े नगद पैसे भी रखे थे, जाते-जाते उन्हें भी उठा ले रहे।

फरियादी लक्ष्मीकांत नामदेव और मोहन गुप्ता ने कोतवाली दो अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। पहली शिकायत में फरियादी लक्ष्मीकांत नामदेव ने बताया कि उसकी परचून और बर्तन की दुकान का बीते रोज अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दिया और वहां गल्ले में रखे 20 हजार रूपए नगदी, पीतल की 4 तमेढ़ी, एक गगरा, 4 पीतल के गंगा सागर, तीन पीतल के बड़े परात, 4 पीतल के बड़े गिलास, 4 पीतल के बेला, 1 पीतला का भगोना चोरी कर ले गए। जिसकी जानकारी उसे दूसरे दिन उस समय लगी जब वह दुकान खोलने पहुंचा। 

इसी तरह की दूसरी घटना पास में स्थित लेडीज श्रृंगार व साड़ी की दुकान में घटित हुई। यहां से चोर 12 साड़ी, 8 स्वेटर, बच्चों के कपड़े चुरा ले गए। इसकी शिकायत दुकान मालिक मोहन पुत्र मांगीलाल गुप्ता ने कोतवाली में दर्ज कराई है।