मां ने कहा घर में शराब नही पियो, बेटे ने घर को ही फूंक दिया: पत्नी ने भी भगा दिया था- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
खबर सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र से आ रही हैं कि फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक अपने दोस्तों के साथ घर में बैठकर शराब पी रहा था। युवक की मां ने घर में शराब पीने से मना किया तो बेटे ने गुस्से में आकर घर में आग लगा दी। वही यह भी बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी अपने मायके से नही आ रही थी इस कारण भी मानसिक परेशान था।

फतेहपुर क्षेत्र में रहने वाली दीपक सेन की मां कमला सेन ने बताया कि दोपहर में उसका बेटा दीपक सेन अपने दोस्त कैलाशी और एक अन्य जिसे वह नहीं जानती घर में बैठकर शराब पी रहे थे। दीपक से घर में शराब पीने को मना किया तो वह गुस्से में आ गया। मुझसे 1 लाख 30 हजार रुपए और अपना हिस्सा मांगने लगा। मैंने कहा कि रुपए कहां रखे हैं। तू मेरा इकलौता बेटा है, सब कुछ तेरा ही है।

लेकिन दीपक नहीं माना। गुस्से में आकर उसने घर में आग लगा दी और भाग गया। आग घर में पूरी तरह फैल चुकी थी। आसपास के लोगों ने जब तक आग बुझाई तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। आगजनी में लगभग 1 लाख से अधिक का नुकसान हो गया। वहीं सारा सामान राख हुआ देखकर कमला सेन का रो रोकर बुरा हाल है। वह अपने बेटे और उसके दोस्तों को कोस रही थी।

इस मामले में बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी घर से मायके चली गई थी। जब वह उसे लेने गया तो ससुराल वालों ने गाली गलौज की। जिसके बाद वह शिवपुरी अपने घर आया घर मे बैठ कर अपने साथियों के साथ शराब पी। जब मां ने उसे टोका तो उसने अपने ही घर में आग लगा दी।