पंजाब इलेक्ट्रीकल्स वाले नरेश सडाना नहीं रहे- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रोनिक प्रतिष्ठान पंजाब इलेक्ट्रीकल्स के संचालक नरेश सड़ाना का कल अचानक अपने निवास स्थान पर निधन हो गया। श्री सड़ाना अच्छे भले थे और सुबह उठकर उन्होंने गरम पानी का सेवन किया था। इसके पश्चात वह लेट गए थे, परंतु फिर नहीं उठ सके। अचानक आए सायलेंट हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली। उनका अंतिम संस्कार आज शोकाकुल माहौल में किया गया।