कोलारस। कोलारस थाना पुलिस ने बुजुर्ग से कैश व मोबाइल लूट के केस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रमेश (70) पुत्र पन्नालाल नामदेव निवासी कोलारस 28 फरवरी की रात अपनी बेटी की ननद के घर जा रहे थे। राम मंदिर गली कोलारस पहुंचे तो 8:15 बजे पीछे से अज्ञात बदमाश आया और धक्का देकर 9 हजार रुपए कैश व मोबाइल लूटकर भाग गया। पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है।
शिक्षक पर हमला करने वाला दो हजार रु. का इनामी दबोचा
करैरा सीहोर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार दो हजार रुपए के इनामी आरोपी को बुधवार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। जमीन हथियाने के लिए शिक्षक पर बंदूक से फायरिंग कर जान लेवा हमला कर दिया था।
सीहोर थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र रावत पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम फूलपुर सात माह से फरार चल रहा था। भूपेंद्र के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। करैरा कस्बे से बुधवार को दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।