शिवपुरी। खबर शिवपुरी को लेकर जुडी हैं कि गौरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश और अनुपमा शर्मा पत्नी स्व:सुरेन्द्र शर्मा ने अपने दामाद को ही 32 लाख का चूना लगा दिया। दमाद ने पुलिस से शिकायत की,पुलिस ने जांच उपरात गौरी कंस्ट्रक्शन के मालिकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाटीपुर के सुरेश नगर निवासी अवधेश पुत्र मुन्नी राम शर्मा कारोबारी है। वह एसएस कंस्ट्रक्शन कंपनी का संचालन करते हैं। शिवपुरी निवासी राजेश शर्मा उनके चचिया ससुर हैं और अनुपमा शर्मा उनकी चचिया सास है। राजेश शर्मा और अनुपमा शर्मा गौरी कंस्ट्रक्शन कंपनी (होटल सोन चिरैया रोड) का संचालन करते हैं।
वर्ष 2020 में गौरी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ग्वालियर में बोरिंग का काम लिया था और इसके लिए अवधेश से 31 लाख 45 हजार रुपए उधार लिए थे। साथ ही आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही पैसे लौटा देंगे। जब काफी समय हो गया तो अवधेश ने अपने रुपए वापस मांगे तो उसका मोबाइल ब्लैकलिस्ट कर दिया। जब अवधेश ने ज्यादा दबाव बनाया तो उन्होंने दो चेक दे दिए।
जब चेक कैश कराने के लिए बैंक में लगाए तो पता चला कि जिस बैंक का चेक उन्हें दिया गया है, उसमें पैसे ही नहीं हैं, जबकि दूसरा चेक बंद खाते का निकला। इसके बाद काफी समय तक रुपए देने का आश्वासन दिया गया, लेकिन आखिर में मुकर गए। इसका पता चलते ही वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
बातचीत भी कर दी बंद
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि रुपए लेने से पहले सास और ससुर उनसे काफी बात करते थे, लेकिन जब से रुपए दिए हैं, उन्होंने बातचीत करना बंद कर दिया और उनके सभी मोबाइल ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं। अब न घर आते हैं न ही बुलाते हैं।
पुलिस का कहना
थाटीपुर थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि धोखाधड़ी का शिकार कारोबारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।