यूक्रेन से अभी तक वापिसी नहीं हो सकी, शिवपुरी के स्टूडेंट की: फोन पर कहा तेज धमाके हो रहे है - Shivpuri City

NEWS ROOM
संतोष शर्मा शिवपुरी। शिवपुरी के होनहार छात्र के यूक्रेन में फंसे होने के चलते उसकी माँ ने आज शिवपुरी जिले के आला अधिकारियों के साथ ही कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी आवेदन देकर अपने बच्चे को वापस लाने की मार्मिक अपील की हैं।

जानकारी के अनुसार यूक्रेन के खारकीव अंतरराष्ट्रीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के प्रथम वर्ष के छात्र शिवपुरी निवासी हिमांशु राज पुत्र विजय मौर्य रूस की सेना द्वारा किए जा रहे हमलों के बीच फंसे हुए हैं। हिमांशु की माँ श्रीमती माया मौर्य ने बताया कि कल से उससे संपर्क भी नहीं हो पाया हैं और वह हॉस्टल के तलघर में छुपकर अपनी जान बचाए हुए हैं जबकि उनके आस पास धमाकों की आवाज लगातार गूंज रही है।

पांच दिनों से तलघर में छुपे होने के कारण अब उनके सामने भोजन पानी का भी संकट पैदा हो गया हैं। छात्र से अभी तक किसी भी तरह का भारत सरकार की ओर से संपर्क नहीं किया गया है और न ही उन्हें वहां से बाहर निकाला जा सका है। हिमांशु की माँ माया देवी मौर्य ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं कैबिनेट मंत्री एवं शिवपुरी की विधायक यशोधरा राजे सिंधिया से मार्मिक अपील करते हुए अपने बच्चे को वापस लाने की गुहार लगाई हैं।