SDO के साथ ऑनलाइन ठगी: बैंक खाता खाली करने वाले चोर ने ऐप इंस्टॉल करवाया और उड़ा दिए लाखों रुपए- Shivpuri City

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
मीडिया प्रतिदिन ऑनलाइन ठगी के खबर प्रकाशित करती हैं आप पढ़ते भी होंगे,लेकिन फिर भी लोग जागरूक नही हो रहे हैं। गौर करने लायक यह बात है कि बैंक कर्मचारी जिन्हें लोगो को इस ठगी से बचाना हैं और लोगों को जागरूक करना हैं वह भी इस ठगी का शिकार हो जाते है,अब खबर मिल रही है कि एसडीओ स्तर के अधिकारी को ऑनलाइन चोर ने एसडीओ के खाते से लाखों रुपए चुरा लिए। एसडीओ साहब ने अब पुलिस से मदद मांगी हैं,एसडीओ साहब ने अपने मोबाइल में चोर के कहने पर ही सब कुछ किया हैं जो वह करता गया।

फिजीकल थाने में ऑनलाइन ठगी को लेकर आवेदन आया है। आवेदन दिया है पीएमजीएसवाय के एसडीओ देवेंद्र कुमार शर्मा उम्र 56 साल पुत्र रामगोपाल शर्मा निवासी मोहिनी सागर कॉलोनी शिवपुरी ने। आवेदन के अनुसार देवेंद्र शर्मा के मोबाइल पर 2 मार्च  की शाम 7:32 बजे मोबाइल नंबर 6291579352 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि मैं एसबीआई भोपाल से बोल रहा हूं।

आपका एसबीआई योनो एप बंद होने वाला है, इसलिए आप केवायसी करने के लिए आपके मैसेज में जो लिंक आई है, उस लिंक पर क्लिक करें। एसडीओ ने लिंक पर क्लिक किया लेकिन लिंक काम नहीं कर रही थी।

इस बीच ठग फोन पर बात करता रहा और एसडीओ को बातों में उलझाकर उनसे गूगल प्ले स्टोर खुलवाकर एनीडेस्क एप इंस्टॉल करा लिया। इसके बाद मोबाइल बदमाश के कंट्रोल में चला गया और खाते से 8 बार में कुल 6 लाख 86 हजार 880 रुपए निकल गए।

पासफर टेक्नोलॉजी को 6 ट्रांजेक्शन, 1 लाख रुपए का फ्लिपकार्ट पेमेंट भी हुआ

ठग ने योनो एप के जरिए 8 ट्रांजेक्शन किए हैं। ट्रांजेक्शन पासफर टेक्नोलॉजी को पहला ट्रांजेक्शन 50 हजार रु., फिर दूसरा ट्रांजेक्शन 49 हजार रु. का हुआ है। तीसरा ट्रांजेक्शन 1 लाख रु. का फ्लिपकार्ट पेमेंट, चौथा ट्रांजेक्शन पासफर टेक्नोलॉजी को 99 हजार व पांचवा 99 हजार 900 रु., छठवा 99 हजार रु. और सातवां पेययू पेमेंट 90 हजार रु., आठवां पासफर टेक्नोलॉजी को 99 हजार 980 रु. का ट्रांजेक्शन हुआ है। छह बार पासफर टेक्नोलॉजी, एक-एक ट्रांजेक्शन फ्लिपकार्ट पेमेंट व पेययू पैमेंट हुआ है। इस तरह कुल आठ बार में 8 लाख 86 हजार 880 रु. की ठगी हुई है।

SDO बोले- अकाउंट में अब कुछ नहीं बचा

एसडीओ शर्मा ने बताया कि वह 21 फरवरी को अपनी बेटी की शादी करके शिवपुरी लौटे थे। उनके खाते में जितनी रकम थी, लगभग अज्ञात ठग ने निकाल ली है। सेलरी अकाउंट में अब कुछ नहीं बचा है। रात में ही फिजीकल पुलिस थाने शिकायत कर दी थी।

सायबर सेल के जरिए छानबीन शुरू करा दी है

एसडीओ शर्मा रात में फिजिकल थाने आ गए थे। उनकी शिकायत पर हमने सायबर सेल के जरिए छानबीन शुरू करा दी है। गुरुवार को उन्होंने लिखित आवेदन दिया है, जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं।
कृपाल सिंह राठौड़, थाना प्रभारी, फिजिकल शिवपुरी