शिवपुरी SDM गणेश जायसवाल बने संयुक्त कलेक्टर - Shivpuri nEWS

Bhopal Samachar
शिवपुरी।
कोलारस एवं शिवपुरी एसडीएम के रूप में अपनी बेबाक प्रशासनिक छवि के कारण चर्चित राप्रसे अधिकारी गणेश जयसवाल को मप्र शासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर का पदाभार दिया गया है। इस बाबत राज्य शासन ने एक आदेश जारी कर उन्हें पदोन्नति की सूचना दी। वर्तमान में गणेश जायसवाल शिवपुरी एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इससे पूर्व वह कोलारस में पदस्थ थे। 

शिवपुरी जिले में एसडीएम के रूप में उनकी पहली पदस्थापना कोलारस अनुविभाग में हुई। एसडीएम के रूप में उन्होंने शासकीय माधवराव सिंधिया महाविधालय में निशुल्क कोचिंग गरीब छात्रों के लिए सर्व सुविधायुक्त कक्ष की व्यवस्था कराई जिसको कोलारस नगर के लोगों ने जमकर सराहा, समाजसेवियों के सहयोग से कुपोषित बच्चों को गोद दिलाकर स्नेहिल आंचल का सफल आयोजन कराया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दूर-दराज से आने वाले मरीजों के परिजनों को बारिश व धूप से बचाने के लिए समाजसेवियों के माध्यम से प्रतिक्षालय का निर्माण कराया। साथ ही राजस्व कार्यालयों की व्यवस्थाओं को भी चुस्त-दुरुस्त कर संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था की जवाबदेही तय करने में अहम भूमिका अदा की। कोरोनाकाल में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी समाजसेवियों, पत्रकारों एवं जनप्रतिनिधियों को एकत्रित कर अपनी प्रशासनिक दक्षता सिद्व की।

जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है। इसके बाद शिवपुरी पदस्थापना के दौरान कमिश्नर आशीष सक्सेना द्वारा निर्देशित वीट समाधान केम्पों का ग्रामीण अंचलों में आयोजन कर पुराने मामलों को हल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहेेे हैं। एंटी भूमाफिया अभियान के तहत शासकीय भूमियों को भूमाफियाओं से मुक्त करा रहे हैं। 

शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री आबादी पट्टा योजना, सीएम हेल्पलाइन को लेकर सक्रियता, कोविड टीकाकरण को लेकर जागरूकता, स्वच्छता अभियान को लेकर प्रशासनिक कसावट के चलते उनकी भूमिका अहम रही है।

प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और गरीब असहायों की सुनवाई में एसडीएम गणेश जायसवाल ने कोई समझौता नहीं किया। जिसके चलते सदैव ही वरिष्ठ अधिकारियों का उनके ऊपर भरोसा बरकरार रहा है। हाल ही में शासन द्वारा उनको संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है।