पोहरी। सिरसौद थाना अंतर्गत ग्राम लोहादेवी में शुक्रवार की दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपने पिता को रिश्तेदार के घर जबकि पत्नी को घास लेने भेज दिया था। कुमेर सिंह पुत्र हरि सिंह यादव उम्र 32 साल निवासी लोहा देवी ने दोपहर के समय अपने पिता को पड़ोस के गांव में अपने रिश्तेदार के यहां एक गमी में भेज दिया और उन्हें पैसे भी दे दिए।
इसके बाद अपनी बहन और पत्नी से बोला कि खेत पर जाकर मवेशियों के लिए चारा ले आओ। जब सभी घर से चले गए तो उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक नशा और जुआ खेलने का आदी था और इसी लत में उसने अपनी काफी जायदाद बेच दी। गांव से जुड़े सूत्रों की मानें तो कुमेर यादव कुछ साल पहले जब उसकी शादी नहीं हो रही थी जब उसने जहर का सेवन भी कर लिया था,लेकिन समय पर इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गई थी।