अव्यवस्थाओं का शिकार पोहरी पोस्ट ऑफिस, ग्राहकों को लगाने पड़ रहे चक्कर - Pohri News

NEWS ROOM
पोहरी।
पोहरी पोस्ट ऑफिस में इन दिनों अव्यवस्थाओं का आलम में व्याप्त है लोगों को पैसा जमा करने निकालने में काफी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं, पोस्ट आफिस में बिजली की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था न होने के कारण कम्प्यूटर बंद पडे रहते हैं जिससे जमा निकासी तो प्रभावित हो ही रही है ऑफिस के आंतरिक कार्यो पर भी प्रभाव पड़ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार वर्तमान में उपडाकघर पोहरी का कार्यालय बजट के अभाव से जूझ रहा है जिससे वहां के न तो फर्नीचर की रिपेयरिंग हुई है और न ही दीवारों पर रंग रोगन किया गया है। इसके अलावा जनरेटर अथवा यूपीएस की व्यवस्था न होने से अक्सर कम्प्यूटर बंद पडे रहते हैं।

जिससे पैसा जमा एवं निकालने आने वाले लोगों को कई बार उप डाकघर के चक्कर लगाने पड़ते हैं, इसके अलावा रजिस्ट्री एवं स्पीड पोस्ट के न केवल ग्राहकों को भी परेशानी उठानी होती है, बल्कि खुद पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ही अब अव्यवस्थाओं से त्रस्त है मांग करने के बावजूद भी कई बार शीर्ष अधिकारियों को लिखित डिमांड भेजने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होता है।