ग्राहकों से कीमत बढ़ाकर सरसों क्यों खरीदता है, इतना कहकर व्यापारी के साथ मारपीट - Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खनियाधाना थाना क्षेत्र के तहत आने वाले उडरा पुलिया के पास व्यापारी ने एक व्यापारी व उसके भाई की मारपीट कर दी। मामला व्यापारी द्वारा सरसों के दाम अधिक लगाकर खरीदना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पुत्र प्रकाश साहू 25 वर्ष निवासी ग्राम गूडर थाना खनियाधाना ने बताया कि बीते रोज शाम के समय वह और उसका छोटा भाई अन्नू साहू सरसों खरीदने अमरखो जा रहे थे तभी उडरा पुलिया पर गांव के रहने वाले सुनील साहू व उसका पिता आशाराम साहू सरसों खरीदकर अमरखो से वापस आ रहे थे।

तभी उक्त लोगों ने रास्ता रोक लिया और गाली—गलौंज करते हुए कहा कि तू हमारे ग्राहकों से कीमत बढ़ाकर सरसों क्यों खरीदता है। जब मैंने गाली देने से मना किया तो सुनील व आसाराम साहू ने मेरी लात-घूसों से मारपीट कर दी।

जब भाई अन्नू ने बचाया तो उसकी भी मारपीट कर दी। मारपीट के बाद उक्त लोगों ने कहा कि थाने में शिकायत करने गए तो जान से खत्म कर देंगे। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।