जब्त गेहूं बना प्रशासन की गले की फांस: तय नहीं कर पा रहा प्रशासन, मामले में आए KP सिंह - Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खनियाधाना पुलिस ने 12 दिन पूर्व एक गेंहू से भरे ट्रक को पकड़ा था। आरोप था कि यह गेंहू पीडीएस का हैं और अहार बानपुर के राशन की दुकान का गेहूं है। गेहूं से भर ट्रक खनियांधाना थाने में खडा हैं। पिछले 12 दिनों में प्रशासन इस गेहूं की जांच नही कर पाया है,कि यह गेंहू पीडीएस का हैं किसान द्वारा व्यापारी को बेचा गया।

व्यापारी का आरोप हैं कि मुझे झूठे आरोप मे फंसाने के लिए मेरे किसान के द्वारा खरीदे हुए गेहूं को पीडीएस का बताकर खुले आसमान के नीचे रख दिया गया हैं यदि पानी बरसेगा या मेेरे वाहन मे से गेंहू बदल दिया गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

यदि कार्यकर्ता दोषी हैं तो कार्यवाही करें, झूठा न फंसाए: केपी सिंह

मामले की जानकारी देते हुए व्यापारी संतोष कठरया ने बताया कि में इस मामले की संपूर्ण यथा स्थिती से क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक केपी सिंह से की तो उन्होंने जिले के संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए बताया कि यदि मेरा कार्यकर्ता दोषी हैं तो आप नियमानुसार कार्यवाही कीजिए लेकिन यदि झूठे प्रकरण मे फंसाने का प्रयास किया तो मेरा नाम याद रखना के.पी.सिंह .........हैं

व्यापारी ने बुलाई अनाज तिलहन व्यापार संद्य की बैठक

गेंहू क्रेता व्यापारी ने नगर के सभी गल्ला व्यापारियों की मीटिंग बुलाकर मामले मे एकजुट होकर व्यापारी के हितार्थ एकजुट होकर प्रशासन को उनकी गलती का अहसास कराने की अपील पर सभी व्यापारियों ने यह निर्णय लिया कि जब तक हमारे व्यापारी साथी के प्रकरण का फैसला प्रशासन नहीं करता हैं तब तक हम किसानों का माल नहीं खरीदेंगे और अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगे।

इस पूरे मामले में व्यापारी प्रशासन पर पूर्ण रूप से द्वेषपूर्ण कार्यवाही बताकर स्वयं को राजनीति का शिकार होना बता रहा हैं वही तहसीलदार सुधाकर तिवारी से इस संबंध में बात की तो उन्होने इस पूरे मामले को अनुविभागीय अधिकारी के निर्णय स्तर का बताकर मामले से कोई लेना देना नहीं बताया गया हैं और व्यापारी का कहना हैं कि प्रशासन कार्यवाही करे अन्यथा मेरा माल मुझे सुपुर्द करे।