गोरा टीला गांव के रास्ते में किसान को लूटा, कोलारस मंडी से लौट रहा था - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस
। खबर जिले के कोलारस थाना अंतर्गत आने वाले गोरा टीला गांव से आ रही है कि फसल बेचकर अपनी बाइक से घर जा रहे थे तभी रास्ते में 4 बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर उसके रुपए लूट लिए। किसान ने हार नही मानी और उसे रोकने के लिए उसका पीछा किया तो भागते हुए बदमाशों ने कट्टे से फायर कर दिया,जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

किसान बलवीर उम्र 59 साल पुत्र बाबूलाल परिहार निवासी सुनाज रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 3 मार्च को ट्रैक्टर-ट्रॉली से सरसों बेचने कोलारस मंडी गया था। वह बाइक से उसके संग बेटा राजाराम भी था। सरसों बेचकर कुल 32 हजार रुपए थैले में रखे। थैली में टाॅर्च, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल भी रखी थी। शाम करीब 7:30 बजे ग्राम गोरा टीला के बीच सिद्धन वाली जगह पर पहुंचा तो पीछे से बाइक से चार बदमाश आए और कट मारते हुए बाइक आगे अड़ाकर रोक लिया।

एक बदमाश ने कनपटी पर कट्‌टा अड़ा दिया और दूसरे ने बाइक के हैंडल पर टंगा थैला छीन लिया। दो बदमाश घेरकर खड़े थे। सामने से आ रहे डंपर की लाइट में चारों बदमाशों के चेहरे दिखाई दे गए। इसके बाद चारों बाइक से गोरा गांव की तरफ भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद टीला की ओर से बाइक से ग्रामीण प्रताप गुर्जर निवासी गोरा आया। उसे सारी घटना बताई। उसने अपने भाई मंगल सिंह को कॉल लगाया और बदमाशों को रोकने के लिए कहा।

प्रतापसिंह के संग बाइक से गोरा गांव की ओर बदमाशों का पीछा करते हुए। आगे ग्रामीण भी सड़क पर बदमाशों को रोकने खड़े हो गए। बदमाशों को रोकने के लिए मंगल सिंह ने रणधीर गुर्जर, माखन आदिवासी और हरवीर अन्य ग्रामीणों को बताया की बदमाश बाइक से लूट करके भागते हुए आ रहे हैं, उन्हे रोको।

उक्त लोग सड़क पर खङे ही हुए थे कि बदमा बाइक तेज रफ्तार से निकालते हुए निकले, जिसमें से एक बदमाश ने कट्टे से हवाई फयर कर दिया। सिर में छर्रा लगने से हरवीर  उम्र 20 साल पुत्र बादाम आदिवासी निवासी ग्राम गोरावासी जख्मी हो गया। घायल हरवीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया है कि उसकी हालत में सुधार है।