करैरा। करैरा एसडीओपी दफ्तर के आगे पुलिस सहायता केंद्र करैरा पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात तत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति रखकर चले गए। सुबह पुलिस को यह बात पता चली और सहायता केंद्र पर बोरे में पैक मूर्ति को जब्ती में लेकर थाने ले आई।
शिवपुरी जिले में महापुरुषों की मूर्तियों को अवैध रूप से रखकर कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने पर तुले हैं। पिछोर के बाद अब करैरा में रात के अंधेरे में अवैध रूप से मूर्ति रखी गई। हालांकि पुलिस ने जाकर मूर्ति जब्त कर ली है।
इस दौरान मूर्ति रखने वाला कोई भी शख्स सामने नहीं आया। सहायता केंद्र पर इससे पहले भी अन्य महापुरुष की मूर्ति रखने के लिए चबूतरा बना दिया था जिसे पुलिस ने हटा दिया। कुल मिलाकर महापुरुषों की आड़ में असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।