दतिया के व्यापारी के साथ करैरा में लूट, बाइक सवार युवक झपट्टा मारकर बैग ले उड़े- karera News

Bhopal Samachar
करैरा।
करैरा कस्बे में मंगलवार की दोपहर एक अगरबत्ती व्यवसायी के साथ बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने 25 हजार रुपए की लूट कर ली। पुलिस ने अगरबत्ती व्यवसायी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दतिया की बुंदेला कॉलोनी निवासी अगरबत्ती व्यवसायी आनंद पुत्र रामसहाय गुप्ता उम्र 41 साल मंगलवार को करैरा में दुकानदारों से पैसे वसूलने आया था। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जब वह वसूली करने के बाद बैग कंधे पर लटकाकर दतिया वापिस जाने के लिए पुलिस सहायता केंद्र की तरफ पैदल जा रहा था।

तभी अचानक बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात युवकों ने अचानक से झपट्टा मार कर उसका बैग छीन लिया। अगरबत्ती व्यवसायी के अनुसार उसके बैग में 25 हजार रुपए नगद सहित अगरबत्ती के सैंपल, आधार कार्ड,बैंक की पासबुक रखे हुए थे।