करैरा। करैरा निवासी युवती को ग्वालियर में रहने वाले विवेक कौशल को फेसबुक मित्र बनाना महंगा पड़ा। आरोपी के नजदीक आने पर युवती और आरोपी के बीच वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत होने लगी।
लेकिन जब युवती को आरोपी के नशे लची होने का पता चला तो उसने उससे सम्पर्क तोड़ दिया। इससे खफा होकर आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उन्हें वायरल कर दिया। जिससे परेशान होकर युवती ने आरोपी के विरूद्ध करैरा थाने में जाकर मामला दर्ज कराया।
फरियादी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसकी दोस्ती आरोपी विवेक कौशल से फेसबुक के माध्यम से हुई थी। लेकिन जब उसे यह पता चला कि वह नशा करता है तो उसने दोस्ती तोड़ दी। इसके बाद आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसके रिश्तेदारों का भेज दिए। वहीं उसे समझाने का प्रयास किया गया।
लेकिन वह नहीं माना और उसने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। 10 मार्च को आरोपी करैरा आया और उसके घर में घुसकर उसके साथ जोर जबरदस्ती की तथा अपने साथ जाने के लिए बाध्य करने लगा। तब परिवार के लोगों ने किसी तरह युवती को बचाया और थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।