karera News- ITBP जवान ठगी का शिकार, खाते से 1.93 लाख गायब: बूथ पर बदल दिया कार्ड

Bhopal Samachar
1 minute read
करैरा। आईटीबीपी जवान ने अपने साले को‎ कैश निकालने के लिए भेजा। मशीन‎ से पैसे नहीं निकलने पर अज्ञात‎ शख्स मदद के बहाने आगे आया‎ और कार्ड लेकर 2 हजार रु.‎ निकालकर जवान के साले को दे‎ दिए। इस बीच युवक को भनक तक‎ नहीं लगी और फिर आईटीबीपी‎ जवान के खाते से 1 लाख 93 हजार‎ 500 रुपए पार कर दिए। मामले की‎ शिकायत पर करैरा थाना पुलिस ने‎ अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा‎ दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।‎

जानकारी के मुताबिक आईटीबीपी‎ के आरसीटी करैरा में पदस्थ जवान‎ धर्मेन्द्र चौहान पुत्र अच्छेलाल चौहान‎ ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।‎ धर्मेंद्र चौहान का कहना है कि उसका‎ बैंक खाता शाखा दुल्लहपुर पोस्ट‎ दुल्लहपुर जिला गाजीपुर(यूपी) में‎ है। 9 मार्च को अपने साले‎ सच्चिदानंद चौहान को एटीएम कार्ड‎ देकर कैश निकालने भेजा।‎

एसबीआई करैरा के एटीएम से पैसे‎ आहरित करने की बार-बार कोशिश‎ कर रहा था। लेकिन मशीन से पैसे‎ नहीं निकल पा रहे थे। इसी दौरान‎ एटीएम के पास खड़े अज्ञात व्यक्ति‎ ने साले को पैसे निकालने में मदद‎ का झांसा दिया। कार्ड लेकर 5.50‎ बजे मशीन से 2 हजार रुपए कैश‎ निकालकर साले को दे दिए।

बदमाश‎ ने हाथ की सफाई दिखाकर कार्ड‎ बदल दिया, जिसकी भनक‎ सच्चिदानंद को नहीं लग पाई। इसके‎ बाद 9 मार्च की रात 6.11 बजे से‎ 10 मार्च को 7 बजे तक कुल 1‎ लाख 93 हजार 500 रु. खाते से‎ निकल गए।‎ अज्ञात बदमाश ने बदलकर जो‎ कार्ड दिया है उस पर पुष्पमाला‎ सिंह नाम अंकित है।‎