DGM ड्राइवर बने, सीनियर लाइन इंस्पेक्टर को घर तक छोड़ा, विदाई समारोह - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। विद्युत मंडल के डीजीएम रीतेश श्रीवास्तव ने अपने अधीनस्थ सहकर्मी सीनियर लाइन इंस्पेक्टर कृष्णकांत शुक्ला को यादगार भरी भावूक विदाई दी। डीजीएम पंकज यादव ने खुद कार ड्राइव की और सेवानिवृत कर्मी का मालिक की तरह गाड़ी में बैठाया तथा उन्हें उनके घर तक विदा किया। कार को फूलों से सजाया गया था। इस दौरान अन्य अधिकारी कर्मचारी भी वाहनों के काफिले के साथ श्री शुक्ला को उनके चित्रा नगर निवास स्थान छोडऩे पहुंचे।

विद्युत मंडल में 42 साल की लंबी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए सीनियर लाइन इंस्पेक्टर कृष्ण कांत शुक्ला का विदाई समारोह आयोजित हुआ। बाणगंगा मुख्य कार्यालय पर केके शुक्ला के दीर्घकालिक कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मेंं डीजीएम रीतेश श्रीवास्तव, पंकज यादव, गोपाल शरण, प्रबंधक बीसी अग्रवाल,रवि तिवारी, जेएम श्रीवास्तव आदि सहित विभागीय सहयोगी मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त हुए केके शुक्ला ने अपने उद्बोधन में सभी सहकर्मियों को सेवाकाल के दौरान दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि परिवार से अधिक समय मैंने आप सभी सहकर्मियों के बीच बिताया है। औपचारिक रूप से मुझे इस परिवार का साथ भले ही छोडऩा पड़ रहा हो लेकिन सबके साथ बिताए इन पलों को कभी मन से नहीं छोड़ पाऊंगा। इस दौरान उनकी आंखें छलक आई।