सिद्धेश्वर मेले का हुआ भूमि पूजन, न कलेक्टर पहुंचे और न ही CMO - Shivpuri News

NEWS ROOM

शिवपुरी। शिवरात्रि पर सिद्धेश्वर मेले का भूमिपूजन वर्षो से किया जा रहा है। लेकिन पिछले कुछ वर्षो स शिवपुरी क इस पारंपरिक मेले पर संकट के बादल छाए रहे। इसका मुख्य कारण नगर पालिका की अनदेखी रही और इसी कारण यह मेला पिछले कुछ सालों से नहीं लग सका। दो वर्ष तक तो कोरोना की छाया इस मेले पर पड़ी।

लेकिन इस बार मेला लगने का रास्ता साफ हो गया। क्योंकि नगर पालिका ने आज शिवरात्रि पर सिद्धेश्वर मेले का भूमि पूजन किया। हालांकि इस भूमि पूजन में नगर पालिका के कुछ कर्मचारी ही मौजूद रहे।

जबकि कलेक्टर और नपा सीएमओ को वहां उपस्थित होना था, जो वहां नहीं पहुंच सके। जिस कारण आरआई अशोक खरे और यशपाल जाट की मौजूदगी में मेले का भूमि पूजन किया गया।