शिवपुरी। दिन दहाड़े शहर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी को 5 मिनिट मे चकमा देकर बदमाशों के द्वारा कार में रखा 5 लाख रुपए से भरा बैग उड़ाने वाले लुटेरों में एक लुटेरे को कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं लुटेरे दिल्ली से दबौचे हैं,यह मद्रासी गैंग हैं और पूरे देश में ऐसी बारदाते करती हैं। CCTV फुटेज और सायबर सेली की मदद से कोतवाली पुलिस ने यह मामला ट्रेस किया हैं। कार और लूटे हुए रुपये में से 3 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार 2 मार्च को नवाब साहब रोड निवासी राजेश गुप्ता बडौदी पर मित्तल रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट का व्यापार करते हैं। सुबह करीब पौने 11 बजे के लगभग श्री गुप्ता अपनी कार क्रमांक एमपी 07 सीए 6511 से घर से 5 लाख रुपए बैग में रखकर निकले थे। श्री गुप्ता के अनुसार उन्हें पेट्रोल पम्पों पर डीजल का हिसाब करना था। साथ ही ड्राइवरों की वेतन भी देनी थी।
जिसके लिए वह घर से निकलकर सावरकर मार्केट के सामने कार लेकर आ गए। जहां उन्हें किसी को चेक देना था। जिसका वह कार में बैठकर इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया।
जिसे देखकर उन्होंने कार का कांच खोला तो उसने बताया कि बोनट के नीचे आपकी कार से आयल टपक रहा है। चूंकि उनकी कार नई थी। इसलिए वह घबरा गए कि कार से ऑयल कैसे निकल रहा है और तुरंत ही उन्होंने कार का बोनट खोलकर ऑयल गिरने का कारण जानना चाहा, तभी वह बदमाश कार का दरवाजा खोलकर आगे की सीट पर रखा नोटों से भरा बैग उठाकर भाग गया। श्री गुप्ता जब ऑयल देखने के बाद बोनट लगाकर कार में बैठे तो उन्हें बैग नहीं मिला। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लूटेरो की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस टीम लगी CCTV कैमरे के फुटेज चैक करने में
इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने शहर के CCTV कैमरे चेक करना शुरू कर दिए। इस टीम को एक CCTV फुटेज में एक नीले रंग की कार को घटनास्थल पर चक्कर लगाते हुए देखा गया। इस कार में 4-5 लोग बैठे थे। घटना के तत्काल बाद यह कार शहर से निकलती कैमरो में कैद हुई। पुलिस ने इस कार में बैठे लोगों का बारीकी से देखा और इनके फोटो बनाए और कार के नंबर से इस कार की डिटेल निकालने की प्रक्रिया शुरू की।
पुलिस ने CCTV कैमरे की मदद से इस कार का किया पीछा
पुलिस को कार का नंबर देख विश्वास नही हो रहा था कि उक्त चोरी की भी हो सकती थी और नंबर भी फर्जी हो सकता था इस कारण कार का पीछा CCTV कैमरो से किया गया। पुलिस ने घटना समय के हिसाब से मिलान किया गया तो यह कार तेजी से मुडखेडा टोल टैक्स,घाटीगांव टोल टैक्स,ग्वालियर टोल टैक्स,आगरा टोल टैक्स और दिल्ली तक बिना रुके गई।
पुलिस ने टीम तैयार की और दिल्ली रवाना
CCTV कैमरो के फुटेज के आधार पर बनाए गए फोटो के आधार पर शिवपुरी सिटी कोतवाली के उनि दीपक पलिया, प्र. आर देवेन्द्र प्र. आर 142 नरेश आर भूपेन्द्र यादव को तत्काल दिल्ली रवाना किया। इस टीम ने दिल्ली के थाना डा. अम्बेडकर नगर थाना दक्षिण पूर्व से संपर्क किया। इस पूरे मामले में सायबर सेल पुलिस भी बारिकी से नजर रखे हुए थी।
पहचान मद्रासी गैंग के रूप में
वहां इन फोटो की पहचान अविनाश मद्रासी पुत्र कामराज मद्रासी उम्र 20 साल निवासी BH/97 मदन गिरि थाना अम्बेडकर नगर के रूप में हुई और शातिर बदमाश पर पूर्व में भी कई इस तरह की लूट करने के 8 से 10 लाख मामले दर्ज हैं। पुलिस ने अम्बेडकर नगर थाना पुलिस की मदद से इस आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और लूट में प्रयोग की गई कार क्रमांक DL 12-CJ-9844 और 3 लाख रुपए जब्त किए हैं,इस बदमाश की साथियों की पहचान अजय मद्रासी, राजा नायडू, रौनक मद्रासी, रमेश मद्रासी नि. गण देहली भी शामिल होना पाये गये थे जो फरार हो गये है।
हालांकि भी यह स्पष्ट नही हो पाया कि इस मद्रासी गैंग ने व्यापारी को लूटने के लिए केसे चिन्हित किया था। क्या व्यापारी की रेकी की गई थी,कोई लोकल का बदमाश इन बदमाशों के संपर्क में था। पुलिस का कहना है कि अभी इस पूछताछ जारी है।