शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र में स्थित सेलिंग क्लब से आ रही है कि पानी के टैंकर के अचानक से लुढ़क गया और पीछे की ओर आ गया। इस टैंकर के पीछे फॉरेस्ट का चौकीदार खड़ा था वह दब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चालक रमेश चंद शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह और उसके साथ फॉरेस्ट में पदस्थ चौकीदार हरि कुशवाह उम्र 50 साल निवासी करौंदी कॉलोनी पानी भरने के लिए सेलिंग क्लब के पास गए थे। टेक्टर काफी पुरानी था उसे स्टार्ट करने के पहले उसमें उसका प्रेशर बनाना पड़ता है जिस कारण वह ट्रैक्टर से नीचे उतरकर उसका प्रेशर बनाने लगा।
इतेन में हरि कुशवाह टेक्टर के पीछे पहुंच गया, पानी का टैंकर न्यूट्रल खड़ा हुआ था जैसे ही वह चालू हुआ तो पीछे की ओर लुढक गया। जिसकी चपेट में हरि कुशवाह आ गया और दबने के कारण उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चालक रमेश चंद शाह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह और उसके साथ फॉरेस्ट में पदस्थ चौकीदार हरि कुशवाह उम्र 50 साल निवासी करौंदी कॉलोनी पानी भरने के लिए सेलिंग क्लब के पास गए थे। टेक्टर काफी पुरानी था उसे स्टार्ट करने के पहले उसमें उसका प्रेशर बनाना पड़ता है जिस कारण वह ट्रैक्टर से नीचे उतरकर उसका प्रेशर बनाने लगा।
इतेन में हरि कुशवाह टेक्टर के पीछे पहुंच गया, पानी का टैंकर न्यूट्रल खड़ा हुआ था जैसे ही वह चालू हुआ तो पीछे की ओर लुढक गया। जिसकी चपेट में हरि कुशवाह आ गया और दबने के कारण उसकी मौत हो गई।