खेत पर घास लेने गई विवाहिता प्रेम की लाश कुँए में मिली:पति पहुंचा था कुएं पर- Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड
। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना अंतर्गत आने वाले गांव बेरवावडी से आ रही है कि गांव बेरवावडी में रहने वाली एक विवाहिता प्रेम यादव की लाश कुएं में पड़ी मिली है। विवाहिता अपने खेत पर घास काटने गई थी,मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला के शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार महिला के पति रामस्वरूप यादव उम्र 35 साल ने पुलिस थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी प्रेम यादव घास लेने कुएं वाले खेत पर गई थी। जब शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो पत्नी को तलाश करने खेत पर गया तो देखा के कुएं के पास हंसिया पड़ा था।

कुएं में झांक कर देखा तो कुएं में शव नजर आया। जिसकी सूचना तत्काल बैराड़ थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को बुलाकर उनकी मदद से शव को कुएं से निकलवाया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में शुरू कर दी है।