बदरवास। आसमानी आपदा ओलावृष्टि के रूप में बदरवास तहसील अंतर्गत 8 गांव में ओलावृष्टि से गेहूं चना सरसों एवं कलौंजी की प्रमुख फसलें बर्बाद हो गई थी तो शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के संवाददाता मौके पर गांव में पहुंचे और किसानों की समस्या को प्रमुखता से उठाया तो प्रशासनिक अमला उक्त गांवों में पहुंचा और उनका मौके पर ही मुआवजा हेतु सर्वे कराया जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने भी बदरवास के उक्त गांवों में पहुंचकर प्रमुखता से संज्ञान में लिया था।
उसके बाद बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले आठ गावो में चितारा, बसतपुरा, धामन्टूक, कुंवरपुर, एनवारा, वामोर, मझारी,बामौर खुर्द,सर्वे की रिपोर्ट के बाद 1750 किसानों के खाते में 1 करोड़ 71 लाख राशि किसानों के खाते में पहुचीं।
क्या कहते है जिम्मेदार
बदरवास तहसील के अंतर्गत आने वाले 8 ग्रामों में ओलावृष्टि के नुकसान के बाद किसानों के खाते में सर्वे कराकर जो नुकसान ने पंचनामा आया था उसके आधार पर उनके खाते में राशि भेज दी गई है
प्रदीप भार्गव
तहसीलदार बदरवास