शिवपुरी। शिवपुरी देहात थाना पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दो स्मैक तस्करों को 7 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों गुना से स्मैक लेकर शिवपुरी आ रहे थे। पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
देहात थाना टीआई विकास यादव मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक से गुना की तरफ से स्मैक लेकर शिवपुरी आ रहे हैं। सूचना पर देहात थाना टीआई विकास यादव ने एसआई अशोक जोशी , एएसआई वीएस जादौन, प्रधान आरक्षक विनय कुमार, हरिकृष्ण, भरत मीणा, गजेंद्र, दिनेश कुमार, चालक सुशील जाट के संग पहुंचकर आईटीबीपी के पीछे चैकिंग लगा दी।
चेकिंग के दौरान बाइक क्रमांक एमपी33 एमएन 5538 पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की। पहले ने अपना नाम हृदेश्य उम्र 32 साल पुत्र कृष्णकांत शर्मा निवासी न्यू शिव कॉलोनी शिवपुरी और दूसरे ने दीपू सेंगर उम्र 30 साल पुत्र रामसिंह सेंगर निवासी सुभाष कॉलोनी शिवपुरी बताया। दोनों की तलाशी ली तो दीपू सेंगर से 50 ग्राम और हृदेश्य शर्मा के कब्जे से 20 ग्राम स्मैक निकली। कुल 70 ग्राम स्मैक जब्त की है जिसकी कीमत 7 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।