शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले सावरकर पार्क के सामने दिनदहाड़े एक ट्रांसपोर्ट व्यापारी को चकमा देकर बदमाशो ने कार में रखा एक बैग गायब कर दिया। कार में सवार राजेश गुप्ता से उक्त बदमाश ने कहा कि आपकी कार से ऑयल लीक हो रहा है। इस पर जब वह बैग कार में छोड़कर बाहर आए।
इसी बीच मौका ताड़कर बदमाश रुपयों से भरा बैग ले उड़ा। इससे घबराकर फरियादी ने पुलिस को सूचना दी और टीआई सुनील खेमरिया मौके पर पहुंचे। आस पास के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले। लेकिन पता चला है कि किसी भी सीसीटीवी कैमरे में उक्त घटना रिकॉर्ड नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार नवाब साहब रोड निवासी राजेश गुप्ता बडौदी पर मित्तल रोड लाइंस के नाम से ट्रांसपोर्ट का व्यापार करते हैं। सुबह करीब पौने 11 बजे के लगभग श्री गुप्ता अपनी कार क्रमांक एमपी 07 सीए 6511 से घर से 5 लाख रुपए बैग में रखकर निकले थे। श्री गुप्ता के अनुसार उन्हें पेट्रोल पम्पों पर डीजल का हिसाब करना था। साथ ही ड्राइवरों की वेतन भी देनी थी।
जिसके लिए वह घर से निकलकर सावरकर मार्केट के सामने कार लेकर आ गए। जहां उन्हें किसी को चेक देना था। जिसका वह कार में बैठकर इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक युवक उनके पास आया।
जिसे देखकर उन्होंने कार का कांच खोला तो उसने बताया कि बोनट के नीचे आपकी कार से आयल टपक रहा है। चूंकि उनकी कार नई थी। इसलिए वह घबरा गए कि कार से ऑयल कैसे निकल रहा है और तुरंत ही उन्होंने कार का बोनट खोलकर ऑयल गिरने का कारण जानना चाहा, तभी वह बदमाश कार का दरवाजा खोलकर आगे की सीट पर रखा नोटों से भरा बैग उठाकर भाग गया। श्री गुप्ता जब ऑयल देखने के बाद बोनट लगाकर कार में बैठे तो उन्हें बैग नहीं मिला।
जिससे वह घबरा गए और उन्होंने आस पास बैग को देखा साथ ही कुछ दुकानदारों के यहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे देखे। वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई। सूचना पाकर कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया दलबल के साथ मौके पर आ गए। यहां उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद दुकानों पर लगे।
सीसीटीव्ही कैमरे देखने शुरू किए। लेकिन किसी भी कैमरे में घटनास्थल कवर नहीं था। जिस कारण बदमाश की जानकारी नहीं लग सकी। बाद में श्री गुप्ता कोतवाली आ गए जहां उन्होंने घटना की शिकायत दर्ज करा दी।