संतोष शर्मा शिवपुरी। जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षक के पदों की पूर्ति हेतु 22 जनवरी 2022 को काउंसलिंग के माध्यम से चयन प्रक्रिया का आयोजन स्थानीय BTI परिसर में आयोजित किया गया था। जिसमें 8 BAC एवं 22 CAC का चयन हुआ था। परन्तु अब 40 दिन बीतने के बाद भी आज तक कार्यादेश प्राप्त नहीं हुए हैं। ऐसे में चयनित शिक्षक जिला शिक्षा केन्द्र से आदेश मिलने की प्रतीक्षा में हैं।
राज्य शिक्षा केन्द्र के पत्र क्रमांक राशि के/स्था/2019/7077 भोपाल दिनांक 14 नवम्बर 2019 एवं राशिके/स्था/2021/3183 भोपाल दिनांक 14.6.2021 के अनुपालन में जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी द्वारा विकासखंड अकादमिक समन्वयक के 8 पद एवं जन शिक्षक के 22 पदों की पूर्ति हेतु 22 जनवरी 2022 को अहृता पूर्ण करने वाले अध्यापकों एवं उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग के माध्यम से चयन प्रक्रिया का आयोजित हुई थी।
आयोजन से पूर्व अक्टूबर माह में जारी वरिष्ठता सूची पर दावे आपत्ति की प्रक्रिया को पूर्ण किया गया था जिसके बाद जनवरी में संशोधित वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया था। आयोजन के समय ही चयनित शिक्षकों को उनके अनुसार पदस्थापना स्थल का चयन भी किया जा चुका था परन्तु लगभग 40 दिन बीत जाने के बाद भी पदस्थापना के आदेश जारी नहीं हो सके हैं।
इनका कहना हैं
आखिर आदेश की फाईल कहां अटकी हैं मैं दिखवाता हूं, शीघ्र ही सभी बीएसी सीएसी के पद स्थापना आदेश जारी कर दिए जायेंगे।
उमराव मरावी,जिला पंचायत सीईओ
जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा शीघ्र ही चयनित शिक्षकों के कार्यादेश जारी कर दिए जायेंगे प्रक्रिया में थोड़ा समय लगता हैं परन्तु अब ज्यादा समय नहीं लगेगा।
शिवांगी अग्रवाल,प्रभारी डीपीसी शिवपुरी