शिवपुरी। आज शनिवार से ही बैंक अगले चार दिनों के लिये बंद रहेंगे, कल रविवार को को साप्ताहिक अवकाश रहेगा तथा सोमवार एवं मंगलवार को बैंक कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर हड़ताल की घोषणा की गई है जिससे बैंक में कामकाज नहीं होगें। आगामी बुधवार को ही बैंकों में सामान्य कामकाज प्रारंभ हो सकेगा।
बैंकों के निजीकरण, संविलियन एवं अन्य कई मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी संगठनों ने आगामी 28 एवं 29 मार्च को हड़ताल की घोषणा की है, शनिवार एवं रविवार साप्ताहिक अवकाश होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहती है जबकि हड़ताल से सोमवार एवं मंगलवार को कामकाज प्रभावित रहेगें। यदि आपको किसी कार्य से बैंक जाना भी है तो बुधवार को जाने का ही निर्धारित करें।