कोलारस। रन्नौद थाना क्षेत्र के ढेंकुआ गांव में स्थित सिद्ध बाबा मंदिर की पहाड़ी पर शिवरात्रि को लेकर शुभकामनाएं संदेश के बैनर लगाने पर चार युवकों ने एक युवक की जमकर मारपीट कर दी और उसके द्वारा लगाए गए सभी बैनर फाड़कर आग लगा दी। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 435, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
फरियादी वीर सिंह पुत्र बादाम सिंह आदिवासी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि ढेंकुआ सिद्ध बाबा मंदिर की पहाड़ी पर शिवरात्रि का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जाना था। जिसे लेकर मंदिर पर तैयारियां चल रही थीं और इसी दौरान उसने अपने शुभकामना संदेश के बैनर बनवाकर मंदिर के आस पास लगा दिए।
जिस पर आरोपी रामकुमार उर्फ हल्के अदिवासी, देवीलाल आदिवासी, शिशुपाल आदिवासी और हरिकिशन आदिवासी ने आपत्ति जताते हुए बैनर हटाने के लिए कहा। जब उसने आरोपियों से बैनर न हटाने की बात कही तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी और उसके सभी बैनर फाड़कर आग के हवाले कर दिए। जिससे उसका 3 हजार रुपए का नुकसान हो गया।